क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। कोलकाता के लिए आखिरी ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने कमाल करते हुए स्कोर का बचाव किया और जीत दिलाई।

मैच में पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 172 रनों का लक्ष्य हैदराबाद के सामने रखा, इसके जवाब में हैदराबाद के खिलाड़ी 166 रन ही बना सके । मुकाबले में आखिरी ओवर कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने किया ।

उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से मैच बचा लिया।वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर में महज 3 रन देकर विकेट लिया था , इस ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी , लेकिन टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी । जब कप्तान नीतीश राणा ने आखिरी ओवर वरुण चक्रवर्ती को सौंपा तो इस वक्त हैदराबाद के खिलाड़ी अब्दुल समद स्ट्राइक पर थे । उन्होने पहली गेंद पर सिंगल लिया ।इसके बाद दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने लेग बाई का एक रन लिया ।


कोलकाता के लिए बल्लेबाजी में कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया।नीतीश राणा ने 31 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने 35 गेंदों में 46 रन बनाए।जीत के साथ ही केकेआर ने दो अंक अर्जिंत किए हैं और प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और बेहतर कर ली है।गेंदबाजी में वरुण चकवर्ती ने 4 ओवर में 20 रन देकर विकेट लिया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।वहीं वैभव अरोरा, शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए। हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और अनुकूल रॉय ने 1-1 विकेट चटकाया।